कार्तिक पूर्णिमा का उत्सव 8 नवंबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। हिंदू शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। इस पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन ही भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक असुर का नाश किया था। तभी से वह त्रिपुरारी के नाम से पूजित हुए। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है। कार्तिक पूर्णिमा का उत्सव पांच दिनों तक चलता है। आईए जानते है इसकी व्रत विधि
The festival of Kartik Purnima will be celebrated on Tuesday, November 8. Kartik Purnima is considered to be of great importance in Hindu scriptures. This full moon is also known as Tripuri Purnima. It is believed that on this day Lord Shiva destroyed the demon Tripurasura. Since then he is worshiped as Tripurari. The full moon that falls in the Shukla Paksha of Kartik month is called Kartik Purnima. The festival of Kartik Purnima lasts for five days. Let's know its fasting method
#KartikPurnima2022 #KatrikPurnimaVratVidhi