Sagar, क्या आपने कभी सुना है कि जानवर या पशु चोरी के मामले में पुलिस ने खुद जानवर की गवाही को मानकर मामला सुलझाया हो..! नहीं न? लेकिन सागर में बीते रोज ऐसा ही एक मामला सामने आया है। डेढ़ दर्जन बकरियों की चोरी के एक मामले में पुलिस ने खुद बकरियों की गवाही के चलते मालिक की पहचान कर बकरियां उसके सुपुर्द की हैं।