दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए कई केजरीवाल सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए थे. लेकिन अब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कमी आने के बाद ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है, इस कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) ने बताया है कि ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए अब पूरी क्षमता से ऑफिस चलेंगे. इसके साथ ही सोमवार को राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर भी फैसला लिया गया है, आइए जानते हैं कि दिल्ली में आज से कौन सी पाबंदियां हटाई गई हैं और कौन सी लागू रहेंगी।
delhi air pollution,Delhi School,Delhi Air Pollution,Gopal Rai,Delhi News,दिल्ली स्कूल, दिल्ली वायु प्रदूषण, गोपाल राय, दिल्ली समाचार, delhi schools reopening, news about delhi pollution, GRAP 4 curbs as air quality improves in Delhi,Restrictions in delhi reduced,what is open in delhi,delhi aqi 326, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#DelhiAirPollution #GopalRai