इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन बड़ी तादाद में लोग गुरूद्वारे जाते हैं वहां जाने पर माथा टेकने के बाद कड़ा प्रसाद बांटा जाता है इसका स्वाद बेहतरीन होता है। बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक हर कोई इसका स्वाद पसंद करता है। यह प्रसाद पौष्टिक और एनर्जी देने वाला होता है।
This year the festival of Guru Nanak Jayanti is being celebrated on 8th November. On this day a large number of people go to the gurudwara, after going there, after bowing their heads, Kada Prasad is distributed, its taste is excellent. Everyone likes its taste from kids to adults. This prasad is nutritious and energizing.
#GuruNanakJayanti #kadaprasad