चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को लेकर काफी धार्मिक मान्यताएं है। माना जाता है कि ग्रहण के दौरान चंद्रमा या सूर्य काफी कष्ट में होते हैं। ऐसे में वातावरण में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा फैली हुई होती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खुद का ख्याल रखने की अधिक सलाह दी जाती है। माना जाता है कि ग्रहण होने वाले बच्चे पर शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है। वैसे तो साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। जिसके कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। लेकिन ज्योतिषों के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खुद का अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय किन बातों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी।
There are many religious beliefs about lunar eclipse and solar eclipse. It is believed that the Moon or the Sun are in a lot of trouble during an eclipse. In such a situation, the most negative energy is spread in the environment. In such a situation, pregnant women are more advised to take care of themselves. It is believed that the eclipse can inflict physical harm on the child. By the way, the first lunar eclipse of the year will not be visible in India. Due to which the Sutak period will also not be valid. But according to astrologers, pregnant women need to take more care of themselves during lunar eclipse. Let us know what things pregnant women have to keep in mind during the eclipse.
#Chandragrahan2022 #Pregnancy