मध्य प्रदेश में जबलपुर-मंडला के बीच बनाए जा रहे नेशनल हाईवे के काम से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नाखुश हैं। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। साथ ही मौजूदा काम को रोककर नया टेंडर निकालने को कहा है।
गडकरी ने सोमवार को मंडला की सभा में कहा, 'बरेला से मंडला तक 400 करोड़ रुपए की लागत से 63 किलोमीटर का टू लेन रोड बन रहा है, इससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। अधिकारियों से कहा है कि सड़क का जितना काम बाकी है, उसे सस्पेंड कर दो। पुराने काम को रिपेयर करो। नया टेंडर निकालो। जल्दी ये रोड अच्छा और पूरा करके दो। अभी तक आपको जो तकलीफ हुई है, इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं।
#NitinGadkari #BJP #CMShivrajSingh #MadhyaPradesh #Central #NarendraModi #HWNews