एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जल्द ही मां बनने वाली हैं और वह अपने पहले बच्चे का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। बिपाशा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आ जाती हैं, जिसमें बिपाशा अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिपाशा डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी जबरदस्त अंदाज में डांस मूव्स कर रही हैं।
Actress Bipasha Basu is going to be a mother soon and she is eagerly waiting for her first child. Bipasha is enjoying her pregnancy these days. She is often seen sharing her photos and videos on Instagram, in which Bipasha flaunts her cute baby bump. Recently, the actress has posted a video from her Instagram account, in which Bipasha is seen dancing. It can be seen in the video that the actress is doing tremendous dance moves even in pregnancy.
#Bipashabasu #Dancevideoviral #Babybumpflaunt