#gujarat #congress #rahulgandhi
आखिर अभी तक Gujarat क्यों नहीं पहुंचे Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi? गुजरात में चुनाव को लेकर माहौल चरम पर है। गुजरात में चुनाव के अब गिनती के दिन बचे हैं। भाजपा से लेकर आप के सभी प्रमुख नेताओं ने गुजरात में अब तक कई रैलियां और बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर डालीं। लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर गांधी परिवार के किसी बड़े नाम ने गुजरात में अब तक न तो प्रचार किया है और आज की तारीख तक गुजरात में न तो उनके प्रचार का कोई शेड्यूल जारी हुआ है।