#rahulgandhi #america #american #bharatjodoyatra #ioc
राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा से प्रेरित होकर, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) ने संयुक्त राज्य अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर से यूनियन स्क्वायर, न्यूयॉर्क तक यूनिटी वॉक का आयोजन किया। वही दिलचस्प बात यह है कि यूनिटी वॉक का आयोजन देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के दिन किया गया था।