#laluprasadyadav #rjd #rohiniacharya
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुरा जाएंगे। कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी किडनी डोनेट करेंगी। लालू पिछले दिनों सिंगापुर गए थे, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की स्वीकृति दे दी है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहने वाली रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है।