#himachalpradesh #himachalelection2022 #sachinpilot
Himachal Pradesh में चुनाव से पहले Jai Ram Thakur की सरकार पर जमकर भड़के Sachin Pilot । कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार हर समय डबल इंजन की बात कर लोगों को गुमराह करती है। भाजपा सरकार का एक इंजन 12 नवंबर को सीज होगा और दूसरा 2024 में।