सत्ता से बेदखल होने और अपने ही पार्टी के ततो जाने का गम उद्धव ठाकरे का ज़ख्म अभी भरा ही नहीं था की एक और पुराने साथी ने उनका साथ छोड़ दिया है। शिवसेना क पुराने नेट और सांसद गजानन कीर्तिकर ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की झटका देते हुए एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हो गए। गजानन कीर्तिकर बालासाहेब ठाकरे के सिपाही माने जाते रहें है और कट्टर शिवसैनिकों में उनका नाम भी आता रहा है।
#UddhavThackeray #GajananKirtikar #EknathShinde #Maharashtra #Shivsena #BalasahebThackeray #AdityaThackeray #HWNews