अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को कराई गई अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए केंद्र पर विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी। वाराणसी, आजमगढ़, सोनभद्र और गाजीपुर में परीक्षा संपन्न हुई। वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में हुई परीक्षा में वाराणसी और आसपास के जिलों के करीब 2000 विद्यार्थी शामिल हुए।