Bigg Boss 16 शो का सातवां वीक चल रहा है। शो टीवी की टीआरपी रेस में काफी आगे चल रहा है। कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े हर दिन एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे है। कुल मिलाकर बोले तो बिग बॉस के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कल के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो घर से बेघर हुई अर्चना (archana gautam) की फिर से शो में वापसी होती है। अर्चना फिर घर में आकर काफी खुश दिखाई दी। वहीं घर की एक कंटेस्टेंट काफी अकेला महसूस कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं Nimrit Kaur Ahluwalia की। निमरित शो में काफी सेड फील कर रही हैं। जिस वजह से कल के एपिसोड में निमरित को फूट-फूटकर रोता हुआ देखा गया।
Credits- Colors TV & Voot App
Bigg Boss 16, Nimrit Kaur Ahluwalia,Nimrit Kaur Ahluwalia illness, Nimrit had Depression and anxiety, BB 16, Nimrit Kaur on medication for depression and anxiety, Bigg boss news, bigg boss latest news, bigg boss 16 new promo, निमृत कौर, बिग बॉस 16, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#BiggBoss16 #NimritKaurAhluwalia #depression