Unnao Rape Case: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी (UP Lakhimpur Kheri), राज्य की राजधानी Lucknow से करीब 200 किलोमीटर दूर के तमोलिन पुरवा गांव (Tamolin Purwa Village) में दो नाबालिग दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे, जो देश की सबसे अधिक आबादी में अपनी तरह की पहली जघन्य घटना नहीं है. उन्नाव किशोरी से दुष्कर्म, हत्या के आरोप में UP Police ने 25 वर्षीय युवक किया गिरफ्तार! लेकिन सरकारी रिपोर्ट से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश (UP NCRB Report) में बलात्कार, हत्या के मामलों में गिरावट आई है. क्या है पूरा मुद्दा, देखिये वीडियो में.