देश के बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस (Congress) के एक और वरिष्ठ नेता ने खुल कर अपने नाराज़गी बयां कर दी है। कांग्रेस के सीज़ंड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने खुद अपनी ही पार्टी को निशाने पर ले लिया है (Salman Khurshid on Congress Party)। जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं, कि वे भी कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) और कैंप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) की तरह पार्टी छोड़ देंगे। उनकी ओर से ये बयान उस वक्त सामने आया है, जब पार्टी में कथित तौर से उनकी पूछ कम हो गई है। वे शायद इसी वजह से खुद को कटा हुआ महसूस कर रहे हैं। और शायद लंबे समय से इस दर्द को वे अपने दिल में संजोए हुए थे। लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते-करते उनके दर्द का पैमाना छलक उठा।.. और वे खुद को रोक नहीं सके। (why did he say in anger that I am a rejected leader) (Will Salman Khurshid leave the Congress)
Congress, Congress News, Salman Khurshid, Salman Khurshid Upset with Congress, Salman Khurshid will quit Congress, Rahul Gandhi, salman khurshid anti congress, congress leader salman khurshid, salman khurshid news, kapil sibbal, Ghulam Nabi Azad, up news, up latest news, Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra, Uttar Pradesh news, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस कमेटी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Congress #SalmanKhurshid #kapilsibbal #SalmanKhurshidRejectedLeader #CongressNews #RahulGandhi #BharatJodoYatra #GhulamNabiAzad