समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी समेत उनके करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। बता दें कि लखनऊ और मुंबई में इनकम टैक्स 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इंडिया टीवी ने इस छापेमारी को जानकारी दी है कि सपा नेता आजमी की करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी आभा गणेश गुप्ता के कमल हवेली ऑफिस में इनकम टैक्स(Income Tax) की टीम पहुंची है।
#AbuAzmi #ITRaid #SamajwadiParty #SP #AkhileshYadav #IncomeTax #Lucknow #UttarPradesh #AzamKhan #HWNews