Cobra Rescue मप्र के सागर के सिरोंजा में सरपंच बल्लू पटेल के घर में रात में एक कोबरा सांप पहुंच गया। कोबरा अनाज की बोरियों से होते हुए, 4 फीट ऊंचे आले में रखे भगवान के झूले के पीछे जाकर छिप बैठ गया। झूला खाली था, सांप की फुफकार सुनकर परिजन को कोबरा की घर में मौजूदगी का अहसास हुआ। जैसी ही उनकी नजर मंदिर के झूले पर गई तो कोबरा को देखकर होश फाख्ता हो गए।