बुलडोजर वैसे तो तोड़फोड़ और खुदाई के काम आता है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बुलडोजर और गिट्टी सीमेंट को मिक्स कर मकान बनाने में काम आने वाला मिक्सर किचिन अप्लायंसेस के तहत काम कर करने लगा है तो आप चौंक तो जरूर जाएंगे लेकिन यह बात भले ही आश्चर्य की हो लेकिन है सोलह आने सच। बुलडोजर आलू की सब्जी को बनाने में मदद कर रहा है और मिक्सर बूंदी बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। भिंड जिले के हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में इन दिनों भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री हनुमत कथा करने भी पहुंचे हैं।