कैंची धाम को Virat-Anushka का राम-राम नीम करोली बाबा के आगे नतमस्तक हुए Virat Kohli

Sports News 2022-11-18

Views 3

कैंची धाम को Virat-Anushka का राम-राम, नीम करोली बाबा के आगे नतमस्तक हुए Virat Kohli
T-20 वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कुमाऊं पहुंचे हैं। वर्ल्ड कप में रन मशीन नाम की लाज रखते हुए फार्म वापसी के बाद विराट कोहली ने अपने परिवार के साथ गुरुवार की सुबह नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लिया।

बताते चलें विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में उनके शतक के बाद बाबा नीम करोली की तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वो विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भी श्रद्धा है। इसका पता पहली बार तब चला जब एशिया कप में विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही एक नोट लिखा- ‘यू डोंट हैव टू चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’। इसके बाद उनका ये पोस्ट देशभर में वायरल हो गया था। इसके बाद पता चला कि अनुष्का भी बाबा नीम करोली की भक्त हैं।

विराट का शानदार फार्म एशिया कप के बाद आस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में भी जारी रहा। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद समय मिलते ही विराट ने बुधवार को परिवार के साथ देवभूमि का रुख किया।

विराट और अनुष्का हेलिकॉप्टर से भवाली स्थित घोड़ाखाल हैलीपैड पर उतरे। अचानक परिवार संग देवभूमि आगमन को तीन साल बाद फार्म वापसी के लिए बाबा का धन्यवाद अदा करने और आशीर्वाद लेने से जोड़कर देखा जा रहा है। उत्तराखंड के प्रवासी छात्र-छात्राओं को जैसे ही विराट के उत्तराखंड पहुंचने की जानकारी लगी तो उनकी ताज़ा तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। स्टेटस से लेकर लोगों की जुबां पर उनके देवभूमि आगमन की चर्चा रही।

बताते चलें बाबा नीम करोली के भक्तों में आम आदमी से लेकर दुनियाभर के नामी लोग जैसे कि स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स और मार्क ज़ुकेरबर्ग शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS