Kasganj News: जान बचाने वाले डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में धरती के इसी भगवान ने स्टोन का इलाज कराने आए होमगार्ड की किडनी ही चुरा ली। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा किडनी निकाले जाने की जानकारी मरीज को नहीं हुई। लेकिन, 7 महीने बाद जब होमगार्ड को फिर से दर्द हुआ तो उसने अल्ट्रासाउंड कराया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टरों ने जो उसे बताया उसे सुनकर होमगार्ड के होश उड़ गए। दरअसल, डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी लेफ्ट किडनी ही नहीं है।