नशीला पदार्थ खाने वाले दरोगा अनूप सिंह की मौत के मामले में फजलगंज में तैनात महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, मृतक की पत्नी की तहरीर पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। बता दें कि महिला सिपाही पर ब्लैकमेलिंग का आरोप है, जो शादी का दबाव बना रही थी...
#anoopsinghsuicidecase #kanpurcrime #femaleconstablesuspended