श्रद्धा मर्डर केस के बाद लव जिहाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लव जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स युवती का मर्डर करने के बाद वीडियो बनाते हुए बोल रहा है- 'बेवफाई नहीं करने का...' इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।'.
वीडियो में आगे वह शख्स रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जबलपुर का ये मामला लव जिहाद का है। जहां मेखला रिसोर्ट में हिंदू युवती का गला रेतने के बाद मुस्लिम युवक बोला- बेवफाई नही करने का।
#FactCheck #LoveJihad #ShraddhaMurderCase #Indore #ViralVideo #RealityCheck #HinduMuslim #Jabalpur #MurderNews #FakeNews #HWNews