Utpanna Ekadashi 2022 :उत्पन्ना एकादशी व्रत पारण मुहूर्त ।उत्पन्ना एकादशी व्रत पारण विधि *Religious

Boldsky 2022-11-20

Views 227

The fast of Utpanna Ekadashi is observed on the Ekadashi of the Krishna Paksha of the month of Marshish. It is believed that by observing the fast of Utpanna Ekadashi, the sins of the previous births of humans are also Bondage of birth and death. This year the fast of Utpanna Ekadashi is going to be very special. According to the Hindu calendar, this time not one but five auspicious yogas are being formed on Utpanna Ekadashi. This year Utpanna Ekadashi fast will be observed on 20 November.

उत्पन्ना एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से मनुष्यों के पिछले जन्म के पाप भी नष्ट हो जाते हैं. उत्पन्ना एकादशी व्रत के प्रभाव से जातक को संतान सुख, आरोग्य और जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है. इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत बेहद खास रहने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार उत्पन्ना एकादशी पर एक नहीं बल्कि पांच-पांच शुभ योग बन रहे हैं. इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 20 नवंबर को रखा जाएगा.जानते हैं उत्पन्ना एकादशी व्रत परा विधि और मुहूर्त l

#UtpannaEkadashi #utpannaekadashiparan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS