राजधानी भोपाल पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आर्मी अफसर को पकड़ा, जो खुद को कर्नल बता रहा था। बता दे इस फर्जी आर्मी मैन को आर्मी कैंपस के पास सिक्योरिटी ने पकड़ा था। जिसके बाद इसे सजाना पुलिस को सौंप दिया गया था। शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन जी के बारे में जो खुलासा किया है, उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये आरोपी तीन बार सेना की भर्ती दे चुका है और हर बार फिजिकल टेस्ट में सीने की माप के दौरान फेल हो जाता था। फिर उसने सेना की वर्दी पहनकर अग्निवीर बनने का सपना देख रहा है बेरोजगारों को ठगना शुरू कर दिया। ठगी करने का पूरा हिसाब किताब आरोपी अपनी डायरी में लिखता था।