Kantara Worldwide Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज होते ही कर्नाटक में एक बड़ी हिट फिल्म बन गई। फिल्म ने सिर्फ कन्नड़ में ही नहीं, बल्कि तेलुगू, हिंदी और मलायलम में भी अपना जबरदस्त जादू चलाया। अब कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिलीज होने के दो महीने बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जो एक शानदार उपलब्धि है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर 'कांतारा' को दर्शकों ने अपना ढेर सारा प्यार दिया है। फिल्म की शानदार उपलब्धि के बारे में बात करते हुए इससे पहले डायरेक्टर शेट्टी ने इसके प्रीक्वल को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म में कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लेकर प्रीक्वल बनाया जा सकता है। फिलहाल फिल्म की शानदार सफलता के बाद मेकर्स काफी खुश हैं। फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है।