Police Accused Of Assaulting Farmer For Not Giving Entry At Kansala Post| किसान का हाथ तोडने का आरोप

Amar Ujala 2022-11-23

Views 8

#Rohtak #KansalaPost #Farmer
हरियाणा के रोहतक में सोनीपत जिले के गांव ककरोई से रोहतक की नई अनाज मंडी में हरा चारा बेचने आ रहे किसान संदीप व उसके दो भतीजों सहित चार लोगों से पुलिस ने कंसाला चौकी के नाके पर मारपीट की। आरोप है कि इंट्री न देने पर किसान संदीप का हाथ जोड़ दिया, जबकि भतीजे को डंडे मारे। कई घंटे तक चौकी के बाहर हंगामा चलता रहा। घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। एसपी ने मामले की जांच एएसपी मेधा भूषण को सौंपी है। वहीं, कंसाला चौकी प्रभारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS