गुजरात में हो रहे आम चुनाव में बीजेपी अपनी जीत के प्रति जितनी आश्वस्त है...उतनी ही परेशान विपक्षियों की बिछाई गई बिसात से है...ये चुनाव एक तरह से ऐसा है...जिसमें सिर्फ मोदी-शाह की जोड़ी के दम पर जीत की हुंकार भरी जा रही है...यहां तक की उनके आगे स्टार प्रचारकों के रूप में भी बड़े-बड़े नामों को कोई बड़ी तवज्जों नहीं मिल रही..
#guajarat #gujratelections #rajasthan #vasundhararaje #rajasthan