#HaryanaPolice #IndianArmy #AnilVij
देश की रक्षा करने के लिए विपरीत परिस्थितियों में सरहद पर तैनात रहने वाले फौजी हरियाणा में इंसाफ के लिए ड्यूटी छोड़ दर-बदर भटक रहे है। पुलिस की कार्यप्रणाली से थक हार कर फौज की वर्दी पहने एक फौजी अपने लापता बेटे को ढूंढने तो दूसरा चोर की तलाश में जुटा है। दोनों के साथ हुए घटनाक्रम की कहानी भले ही अलग है, लेकिन हरियाणा पुलिस का सलूक दोनों के साथ एक ही जैसा है।