#biharnews #bhagalpurnews #muslimgirl
प्यार के आगे धर्म कि दिवार तोड़कर एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदल कर सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू लड़के से शादी कर ली. भागलपुर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.दरअसल झारखण्ड के गोड्डा निवासी राम कुमार और गोड्डा के मेहरमा निवासी मुस्कान खातून के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों 17 अक्टूबर को शादी के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंचे।