Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आज AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़बरदस्त हमला बोलते हुए फिल्म शोले का मशूहर डायलॉग का जिक्र किया। गुजरात (Gujarat) के कांकरेज में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि वो शोले पिक्चर में एक डायलॉग था कि सो जा बेटा, सो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा। राघव चड्ढा (aam aadmi party) ने कहा कि आज गुजरात से मीलों दूर जब कोई भ्रष्टाचारी रोता है तो उसकी मां कहती है कि बेटा सो जा, सो जा, नहीं तो केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आ जाएगा और तेरे को जेल में डाल देगा।
Gujarat Election 2022, Gujarat Assembly Elections 2022, Gujarat Polls 2022, Raghav Chadha Sholay dialogue, Raghav Chadha on Corruption, Raghav Chadha Gujarat rally, Arvind kejriwal, Arvind kejriwal Gujarat rally, aam aadmi party, AAP Gujarat Election 2022, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#RaghavChadha
#GujaratElection2022
#Arvindkejriwal