साउथ और हिंदी जगत के जाने-माने एक्टर कमल हासन अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन हैदराबाद से जब वापस लौट रहे थे तो उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि अब कमल हासन स्टेबल हैं और उनका इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल से अब तक कोई जानकारी उनके हेल्थ पर नहीं मिल पाई है.
Well-known actor Kamal Haasan of South and Hindi world is admitted in the hospital. According to reports, when Kamal Haasan was returning from Hyderabad, he complained of uneasiness, after which he was admitted to a private hospital. It is being said that now Kamal Haasan is stable and his treatment is going on. Till now no information has been received from the hospital on his health.
#KamalHassan