#Hisar #Firecracker #WorkerDied
अवैध फैक्टरी से जब्त पटाखों को नष्ट करते समय बुधवार शाम करीब पांच बजे भीषण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मोहित की मौत हो गई। हादसे में तहसीलदार सहित आठ लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। हमारी प्राथमिकता झुलसे हुए लोगों को उपचार उपलब्ध कराना है।