Tata-Bisleri Deal: Bisleri की बोतल पर होगा TATA का नाम! 7000 cr में फाइनल होगी Deal| Good Returns

Goodreturns 2022-11-24

Views 6

पैक्ड पानी बोतल की देश की दिग्गज ब्रांड Bisleri को टाटा खरीद सकती है. माना जा रहा है कि टाटा की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड करीब 7000 करोड़ रुपये में बिसलेरी ब्रांड को खरीदने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिसलेरी के प्रोमोटर्स के साथ कंपनी को खऱीदने के लिए करीब दो सालों से टाटा की ये बातचीत चल रही थी जिसके बाद डील पर जल्द मुहर लगने की संभावना है. डील के मुताबिक बिसलेरी का मौजूद मैनेजमेंट दो सालों तक बना रहेगा. बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान जिनकी उम्र 82 साल हो चुकी है, उनका स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहा है और बिसलेरी ब्रांड को आगे ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है जिसके चलते वे बिसलेरी का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं. उनकी बेटी जयंती की बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं है.

#tataconsumer #bisleri #tatabislerideal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS