Dipika Kakar गिरने से बाल-बाल बची, Help करने वाले शख्स पर फूटा गुस्सा Video Viral | *Entertainment

Boldsky 2022-11-25

Views 143

ससुराल सिमर का की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यूं तो अक्सर अपने ग्लैमर और अपने कूल बिहेवियर के लिए फेमस हैं. वह अक्सर अपनी प्यारी मुस्कान से फैंस की धड़कने बढा दिया करती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो अदाकारा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह उनके कूल बिहेवियर से बिल्कुल अलग है. वीडियो देख यूजर्स उनके बिहेवियर और एटीट्यूड पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स उनके बिहेवियर को देख कर उन्हें घमंडी कह रहे हैं.गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ ने अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स में शिरकत की. इस दौरान वह बेहद खुश दिखाई दी. हालांकि इसी बीच दीपिका के साथ एक छोटी सी घटना हुई थी. इवेंट से दीपिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ में मोबाइल फोन लिए चलती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो के आगे क्लिप में वह चलते-चलते लड़खड़ा जाती हैं और गिरने वाली ही होती कि एक शख्स उन्हें बचाने के आगे बढ़ता है. हालांकि दीपिका उस शख्स का हाथ झटकत देती हैं. वीडियो में वह उस शख्स पर गुस्सा होती हुई दिखाई दे रही हैं.

Dipika Kakar, who rose to fame with daily soap Sasural Simar Ka, attended Dadasaheb Phalke Icon Awards with her husband Shoaib Ibrahim. The couple wore colour-coordinated outfits and posed happily for the paps. However, there was a minor incident that took place.One of the moments captured from the ceremony saw Dipika almost having an accidental fall. Even though the actress managed to regain balance, she got upset with one of the men who tried to stop her from falling. While Dipika may have got upset with him, several netizens felt it was an honest gesture by him to save her.

#DipikaKakar #DipikaKakarAngry

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS