Shraddha Case:दिल्ली का कुख्यात आफताब-श्रद्धा केस (Aftab-Shraddha case) अब गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में सियासी मुद्दा बन चुका है। पहले असम के सीएम (Assam CM) हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने इसकी चर्चा की और अब भोपाल (Bhopal) से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने लव जिहाद (Love Jihad) के बहाने हिन्दू लड़कियों से अपील की है कि वो अपने ही धर्म में शादी करें । उधर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आफताब-श्रद्धा केस का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपी की निंदा की है।