नई दिल्ली: सांप आमतौर पर मेंढक, चिड़िया, गिलहरी जैसे छोटे जीवों का शिकार करते हैं, लेकिन जब इन्हें लंबे वक्त तक खाना नहीं मिलता तो ये अपनी हद भी पार कर जाते हैं। अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये अपनी तरह की बहुत ही दुर्लभ लड़ाई थी, जिसको देखकर लोग हैरान रह गए।