मुंबई में खसरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को खसरे के कारण 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक खसरे से कुल 13 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 8 बच्चे मुंबई के हैं और 3 बच्चे मुंबई से सटे भिवंडी और नालासोपारा इलाके के हैं. मुंबई में अबतक खसरे के कुल 252 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि खसरे के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 3695 हो गई है.
#Mumbai #Measles #Dharavi #Camp #Rubella #Maharashtra #Govar #Disease #ChildCare #ChildHealth