#AAP #BJP #bjpgujarat
क्षेत्रीय रूप से गुजरात को सौराष्ट्र, मध्य, दक्षिण और उत्तर गुजरात में बांटा जाता है। उत्तर गुजरात वह इलाका है जहां भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद पहला कमल खिला था यानी भाजपा के बनने के बाद 1984 में जब भाजपा ने पहला चुनाव लड़ा तो देश में मात्र 2 सीटें भाजपा ने जीती थी उनसे एक सीट उत्तर गुजरात की थी।