एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के सेना पर किए गए विवादित ट्वीट पर कार्रवाई हो सकती है... इस मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है... उन्होंने कहा की यह सेना है, सिनेमा नहीं। रील और रियल लाइफ में अंतर होता है... आपकी सेना पर टिप्पणी राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है... मेरे पास शिकायत आई है... मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने को बोला है...दरअसल यह पूरा मामला गलवान को लेकर किए गए रिचा के ट्वीट से जुड़े है...