#Karnal #School #12ChildrenInjured
करनाल के तरावड़ी में शनिवार दोपहर राजकीय सांस्कृतिक मॉडल स्कूल की दीवार ढ़ह गई। इससे नगर कीर्तन देखने के लिए स्कूल की छत पर चढ़े बच्चों में से 12 से ज्यादा नीचे जा गिरे। जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन 7 बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं। आनन फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के अभिभावकों में भी अफरा तफरी गच गई।