हिंदी काव्यधारा के महान कवि शिव मंगल सिंह सुमन की आज जयंती है.उनका जन्म 5 अगस्त 1915 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने भाषणों में अक्सर शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की कविताओं का जिक्र किया करते थे.हिंदी छायावाद के अंतिम दौर में विद्रोही कवि के रूप में विख्यात प्रोफेसर और विचारक शिवमंगल सिंह 'सुमन' की कविताओं में काशी का अलबेला ठाट-बाट रचा-बसा है.