बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिए विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है... कांग्रेस-टीएमसी समेत कई दलों ने इस बयान का विरोध किया है... सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं... दिल्ली महिला आोयग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए देश से माफी मांगने की बात कही है... दरअसल पुणे के एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा था की महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं... मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.....