उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के पाला बदले का दौर जारी है. अब रविवार को आरएलडी और बीएसपी के कई नेताओं ने पाला बदला है. खतौली में वोटिंग से पहले कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है.
#jayantchaudhary #rld #Yashveersingh #bhupendrachaudhary