#rajthackeray #uddhavthackeray #bmc #loudspeaker #hanumanchalisa
मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर मामले में फिर से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आक्रामक रूख दिखाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, अगर अभी कुछ दिन में मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते हैं तो ट्रक ले जाकर हनुमान चालीसा बजाएं.