चीन में लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कड़े लॉकडाउन के खिलाफ़ सड़कों पर उतर आए हैं. बीजिंग, शंघाई और शिनजियांग सहित ये प्रदर्शन देश के कई शहरों में फैल गए हैं.
बीजिंग की शिंगुआ यूनिवर्सिटी जहां देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पढ़ाई की वहां के छात्र भी सरकार की ज़ीरो-कोविड पॉलिसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं.
शी जिनपिंग के ख़िलाफ़ नारे लगाए जा रहे हैं- ""शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो..., हमें लोकतंत्र, क़ानून का शासन और बोलने की आज़ादी चाहिए.""
#China #XiJinping #ZeroCovid #Covid19 #Coronavirus #Protest #President #Resignation #ChineseCommunistParty #CommunistPartyOfChina #HWNews