मध्यप्रदेश के जिस अंचल में अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए बीजेपी सबसे ज्यादा परेशान है. उसी अंचल में बीजेपी लगातार बंटती जा रही है. 2018 में बीजेपी को तगड़ा झटका दे चुके इस अंचल में एक शिवराज बीजेपी है, एक नाराज बीजेपी है. और एक वो बीजेपी है जिससे आलाकमान को सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन अब लगता है कि वही बीजेपी का सिरदर्द बन गई है.