मेहसाणा/अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव gujarat assembly election को लेकर जगह-जगह राजनीतिक दलों की जनसभाएं आयोजित हो रही हैं। सोमवार को मेहसाणा शहर में कांग्रेस की सभा में एक सांड के आ जाने से भगदड़ मच गई।
हुआ यूं कि, मेहसाणा के हीरानगर चौक में सोमवार शाम को कांग्रेस की चुनावी सभा थी।