Nalanda News: इश्क में इंसान सही और ग़लत के फ़ैसले नहीं ले पाता है और बाद में उसे खामियाज़ा भुगतना पड़ता है। बिहार के नालंदा ज़िले से एक ऐसा ही प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां 1 महिला ने 5 पुरुषों के प्रेम के चक्कर में ख़ौफनाका साज़िश रच डाली। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई। प्रेम प्रसंग के बीच रची गई खौफनाक साज़िश का खुलासा होने पर लग रहा था जैसे किसी फ़िल्म की कहानी बयान की जा रही है। 18 अक्टूबर को 75 वर्षीय बुज़ुर्ग तृपित शर्मा की ईंट और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी। शव को नव निर्मित मंकान की टंकी में फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे।