मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने के बाद से ही प्रदेश भाजपा संगठन के नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमले कर रहे है। इंदौर में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बार-बार माइक के खराब होने पर कहा कि "कमल देयर सम इंटरफेरेंस टेकिंग प्लेस हेयर"। इसके बाद से भाजपा नेता इस वीडियो क्लिप को वायरल कर राहुल गांधी के संस्कार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल में भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की जितनी उम्र है, उतना तो कमलनाथ जी का राजनैतिक जीवन है। उसी का ख्याल रख लेते, खैर ईटली के संस्कार हैं। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा पिता की उम्र के कमल नाथ जी को कमल कहकर बुलाना तुम्हारी असभ्यता का प्रमाण है।